पूर्व मुखिया मनोज सिंह और पीएम मोदी ने एक दूसरे को दोनों हाथ जोड़कर किया अभिवादन

फारबिसगंज ।

अररिया फारबिसगंज हवाई अड्डा फील्ड पर शुक्रवार को अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह तो सुपौल से जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने आये देश के यशस्वी प्रभानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को पूर्व मुखिया मनोज सिंह के एक दुसरे के अभिवादन के वक्त एक खूबसूरत तस्वीर को संकलन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।पूर्व मुखिया सह जिले के कद्दावर नेता स्थानीय निवर्तमान सांसद के मामा मनोज सिंह सौरगांव ने जब नरेंद्र मोदी को दोनों हाथ जोड़ कर अभिवादन किया तो उनके सम्मान में पीएम मोदी ने भी दोनों हाथ जोड़कर विनम्र भाव से स्थानीय सांसद के करीबी मनोज सिंह
का अभिवादन स्वीकार किया। ये तस्वीर आज के युवाओं, नेताओं व बड़े बड़े लोगों को देखने की आवश्यकता है कि यूं ही नहीं कोई देश के के सर्व मान्य नेता नहीं बन जाते हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री का विनम्र स्वभाव पर श्री सिंह ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का विश्व विख्यात फणीश्वर नाथ रेणु की इस पावन धरती पर आगमन से सीमांचल वासियों की ओर से उन्हें बधाई दिया और कहा कि सीमांचल एवम अंग की सभी सीट पर एन डी ए उम्मीदवार की जीत होगी। अबकी बार चार सौ पार हो के रहेगा।