समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी अपने लिए तो सभी जीते हैं पर देश, समाज और असहायों के सेवा के लिए विरले ही जीते हैं।पर जो आनन्द दूसरों के सेवा करने से मिलता है उसमें पुण्य और आशीर्वाद के भाव घुले होते हैं।
तपती दुपहरिया में राह चलने वाले गरीब ,असहाय को पानी ,गुड़ ,चना मिल जाये तो वह दिल से आशीष देता है। बड़े लोग तो कोल्ड ड्रिंक से प्यास बुझाते हैं क्योंकि वे सिर्फ अपने लिए जी रहे हैं। आज औरा ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती विद्योत्मा देवी व पति संजय कुमार ने निःशुल्क प्याऊ गुड़,चना के साथ सेवा का शुभारम्भ किया।टोंटीदार मिट्टी के घड़े के ठंडे जल के स्वाद का आनन्द राहगीर लेना शुरू कर दिया।
बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा व सचिव सौरभ कुमार श्रीवास्तव एडीओ पंचायत रवि सिंह ,एडीओ आइएसबी रवि प्रकाश सिंह,एडीओ ‘एसटी’शैलेन्द्र सिंह ,एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय ने प्रधान द्वारा संचालय निःशुल्क प्याऊ का अवलोकन कर सराहते हुए हर ग्राम पंचायत द्वारा इस तरह सेवा करने को अमल में लाने का निर्देश दिया।