3 साल से लेकर 75 साल तक के लिए निशुल्क इनफ्लुएंजा टीकाकरण कैम्प

समाज जागरण दिल्ली

अग्रवाल वैश्य वेल्फेयर ट्रस्ट (रजि०) शालीमार बाग दिल्ली एवम इंद्रप्रस्थ एजुकेशन रिसर्च व चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क इनफ्लुएंजा टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैंप का आयोजन राजेश कुमार सुनील कुमार 4114 मैन रोड नया बाजार दिल्ली में किया जा रहा है। 8 जुलाई सुबह 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन रवि कप्तान (निगम पार्षद) करेंगे। टैलूज इंटरनेशनल के सौज्यन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पंकज अग्रवाल (मुख्य संरक्षक) राजेन्द्र मुरथलिया (चेयरमैन) पुष्पा अग्रवाल (प्रधान) योगेश गर्ग,सतीश वासिया, पी के अग्रवाल, (उप प्रधान) एस के मित्तल (महामंत्री)संजीव जिन्दल (कैशियर) नवीन तायल (लीगल एडवाइजर) राजेश अग्रवाल(मुख्य सहयोगी) के रूप में शामिल है।