धर्मांतरण, यूनीफॉर्म सिविल कोड से लेकर राम मंदिर तक, पढ़ें CM योगी का पूरा इंटरव्यू

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 2024 के विधानसभा चुनाव, रामचरितमानस विवाद बॉयकॉट कल्चर, राज्य की जीडीपी, राम मंदिर, धर्मांतरण, मथुरा-काशी जैसे तमाम जनहित के मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया. Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत की. साल 2023 का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा उनके मैनेजमेंट स्टाइल से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, प्रदेश में सरकार और प्रशासन के बीच में एक बेहतरीन संतुलन के माध्यम से भारत सरकार के कार्यक्रमों को ईमानदारी के साथ लागू किया जाता है. इसके साथ-साथ पब्लिक इनपुट भी होता है यानी कि हम कोई योजना बनाएं उसका केंद्र बिंदु आम आदमी होगा जिससे शासन की योजना वहां तक ईमानदारी से पहुंचा सके और उस कार्यक्रम को पूरा कर सके हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा देखने का नजरिया सबका अलग-अलग होता है जो चीजें मुझे अच्छी लगती हैं ऐसा जरूरी नहीं कि वह सबको अच्छी लगें. मुझे किसी पर अपनी बात थोपनी भी नहीं चाहिए. अगर उनको वह लगता है तो मैं तो वही हूं जो मैं हूं. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं इतिहास में नहीं जाना चाहता मैं एक योगी हूं और योगी ही रहना चाहता हूं.

योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, हर एक व्यक्ति के जीवन में उसके सकारात्मक पक्ष भी होंगे और नकारात्मक पक्ष भी होंगे. लोक सेवा में लंबे कालखंड तक उनके द्वारा दी गई सेवा के लिए उसको पद्म से सम्मानित किया गया. सीएम ने कहा यह समाजवादी पार्टी के लिए अवसर था कि वह प्रधानमंत्री की तरफ अपनी कृतज्ञता समर्पित करते लेकिन उनकी डिक्शनरी में धन्यवाद शब्द है ही नहीं और वह इस प्रकार के सम्मान को पचा भी नहीं पाएंगे. योगी ने आगे कहा वह इसलिए इसे नहीं पचा पाएंगे क्योंकि जिन लोगों ने नेताजी को सम्मान दिया ही नहीं तो वह लोग तो टिप्पणी करेंगे ही करेंगे. सीएम योगी ने कहा इसके पीछे वोट बैंक का नजरिया नहीं है यह किसी एक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को उनके कार्यक्रम के अप्रिशिएट करने के लिए दिया जाता है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़े सवाल पर ये बोले योगी
योगी आदित्यनाथ ने यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़े सवाल पर कहा, इस संबंध में अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा अपने यहां अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं जैसे उत्तर प्रदेश के लिए हमारा लॉ कमीशन इसको देख रहा है. जिसकी सिफारिश जब शासन को आएगी सरकार जरूर विचार करेगी. सीएम योगी ने कहा सभी पक्षों को लेकर विचार करेंगे जो भी निर्णय लेना होगा उसके बाद लेंगे.

सीएम योगी ने कॉलेजियम सिस्टम में लैक ऑफ ट्रांसपेरेंसी की बात को लेकर कहा इस संबंध में कानून मंत्री और माननीय राष्ट्रपति का बयान आ चुका है. मेरा बोलना ठीक नहीं है. मेरा वक्तव्य बीच में डालने की आवश्यकता नहीं है.

जोशीमठ आपदा पर ये बोले सीएम योगी
जोशीमठ आपदा से जुड़े सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा केंद्र और राज्य शासन ने वहां के लिए कार्य योजना बनाई है और उसको प्रभावी ढंग से लागू भी कर रही है. मुझे इधर जोशीमठ जाने का अवसर नहीं मिला है. लेकिन हम लोगों को स्वयं भी इस बारे में देखना होगा कि विकास कहीं भी हो चाहे पहाड़ में हो या मैदान में हो अनियोजित और वैज्ञानिक जब भी होगा उसके दुष्परिणाम से कोई वंचित नहीं रहेगा. हम लोग बहुत बार देखते हैं कि नदी के केचमेंट एरिया में बहुत लोग बस जाते हैं. लेकिन नदी तो अपना रूप कभी ना कभी बदलेगी तो उस सबसे ज्यादा जनहानि और धनहानि उस समय होती है. जब कैचमेंट एरिया में विकराल रूप नदी का देखने को मिलता है प्रकृति के साथ जब भी खिलवाड़ होगा उसका दुष्प्रभाव देखने को मिलेगा.

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ दिन पहले कहा था हिंदुस्तान में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है इस्लाम को कोई थ्रेट नहीं है मगर उनको अपना एटीट्यूड थोड़ा बदलना पड़ेगा हम बड़े हैं हम एक समय राजा थे हम फिर से राजा बनना चाहते हैं यह छोड़ना पड़ेगा इससे जुड़े सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा माननीय संचालक जी ने जो बात कही है एकदम सही परिपेक्ष में कही है हमें तो भारतीय दृष्टिकोण को अपनाना पड़ेगा हर भारतीय को जाति मजहब से उठकर अपने आप को एक भारतीय नागरिक मानना पड़ेगा और भारत का दृष्टिकोण भी यही कहता है यह मेरा है पराया है यह छोटी बुद्धि के लोग करते हैं विराट सोच वालों के लिए तो पूरी दुनिया ही एक परिवार है सबको एक समग्र दृष्टि से देखने का प्रयास करेंगे तो कहीं विवाद नहीं होगा.

मुसलमानों को जोड़ने से जुड़े सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा किसी को जोड़ने के लिए व्यक्ति जाति मत और मजहब नहीं है बल्कि शासन की योजनाओं के माध्यम से उनके साथ सीधे संवाद का कार्यक्रम और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी हुई है. उन्होंने कहा सारे त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं. अगर हिंदू के त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं तो मुसलमानों के भी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं. योगी ने कहा सबकी बेटी सुरक्षित है हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल रहे हैं उनको एहसास हो रहा है कि सुरक्षा और सुशासन का लाभ आगे कैसे मिल सकता है. यह जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम है कोई भी योजना हो बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ उनको प्राप्त हो रहा है.

धर्मांतरण पर क्या कहा?
योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, व्यक्ति को अपने अनुसार अपनी उपासना विधि चुनने का अधिकार है जिसमें किसी प्रकार का कोई बंधन भी नहीं है. लेकिन लोग से लालच से छल कपट से यह करने का किसी को अधिकार नहीं है. दूसरा रिलिजियस डेमोग्राफी एक सच्चाई है इसे भी हमें स्वीकार करना होगा और यह सच्चाई नहीं होती तो 1947 में देश का दुर्भाग्य पूर्ण विभाजन भी नहीं होता. योगी ने कहा हमारे यहां ऑलरेडी एक्ट बन चुका हम 2020 में एक्ट बना चुके हैं. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार अपना एक बना चुकी है और लागू भी कर चुकी है उसी में सजा हो रही है यह सभी चीजें हमने अपना कानून बना चुके हैं और लागू भी कर चुके हैं.