नोएडा समाज जागरण।
नोएडा में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा नोएडा की ओर से परम पुज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर एक तरफ जहाँ नशा मुक्त होने का संकल्प लिया गया वही दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर 49 लेबर चौक पर जरूरमंदो में फल, फ्रुट तथा बिस्कीट वितरण किया गया।

विशेष दिवस पर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दिव्य मां के आरती की वही 5 घंटे का श्री अखंड दुर्गा चालिसा पाठ किया गया। इस मौके पर जिन कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा उनमें रत्नेश राय सचिव, सुनील सिंह जी उपाध्यक्ष, कमलेश तिवारी जी प्रचार मंत्री, हीरालाल जी, कमलेश भार्गव जी, गुड्डू जी, राम भजन जी, रिंकी विश्वकर्मा जी, मनीषा जी, ऋतुराज जी रिया जी, अनसूया जी । इसके अलावा सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ताओं नें इस विशेष कार्यक्रम में भाग लिया।
- पटना में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी घायलसमाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार पटना जिले के सोगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में युवाओं द्वारा होली को लेकर झुमटा…
- सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत चालक फरारदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के साया परसा मुख्य मार्ग के समीप नहर के किनारे टहल रहे एक युवक की तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।लोगों द्वारा तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया…
- छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली शांतिपूर्ण संपन्नदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखण्ड में छिटपुट मामूली घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया ।हालांकि होलिका दहन रविवार को रात्रि में किए जाने को लेकर होली का त्योहर दो दिन मनाया गया। नबीनगर के कुछ देहाती क्षेत्रों में शुक्रवार को भी होली का…
- परंपरागत उल्लास के साथ किया गया होलिका दहनदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर में गुरुवार को रात्रि 10.40 बजे पुनपुन नदी छठ घाट के समीप पूरे विधि विधान और परंपरागत रूप से होलिका दहन किया गया। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार भक्त प्रह्मद राक्षस कुल मे…
- बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद तस्कर फरारदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नगर पंचायत नबीनगर क्षेत्र के वार्ड 8 मंगल बाजार पानी टंकी के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ झारखंड निर्मित देसी टनाका शराब बरामद किया गया है । थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना पर पी एस आई श्याम बाबू एवंम पीटीसी…