परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज के जन्मदिन पर फल वितरण और दुर्गा चालीसा पाठ किया गया।

नोएडा समाज जागरण।

नोएडा में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा नोएडा की ओर से परम पुज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर एक तरफ जहाँ नशा मुक्त होने का संकल्प लिया गया वही दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर 49 लेबर चौक पर जरूरमंदो में फल, फ्रुट तथा बिस्कीट वितरण किया गया।

विशेष दिवस पर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दिव्य मां के आरती की वही 5 घंटे का श्री अखंड दुर्गा चालिसा पाठ किया गया। इस मौके पर जिन कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा उनमें रत्नेश राय सचिव, सुनील सिंह जी उपाध्यक्ष, कमलेश तिवारी जी प्रचार मंत्री, हीरालाल जी, कमलेश भार्गव जी, गुड्डू जी, राम भजन जी, रिंकी विश्वकर्मा जी, मनीषा जी, ऋतुराज जी रिया जी, अनसूया जी । इसके अलावा सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ताओं नें इस विशेष कार्यक्रम में भाग लिया।

  • एकता व विकास दिवस के रूप में मना ग्राम प्रधान का जन्म दिन
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर (वाराणसी)जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के 52 वें जन्म दिन अवसर पर ग्राम पंचायत के युवाओं के द्वारा बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इसके पूर्व युवाओं के द्वारा मां रामेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर यशस्वी ग्राम प्रधान के आजीवन विजेता के साथ लम्बे उम्र की…
  • रामेश्वर क्षेत्र में हुड़दंग के साथ होली का पर्व हुआ संपन्न
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी होली की मस्ती में काशी पूरी तरह डूबी रही। हर तरफ डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे। गांव की सड़को पर लोग सुबह से होली खेलते दिखाई दिए। रामेश्वर क्षेत्र में होली का उल्लास पूरे दिन छाया रहा। शुक्रवार की सुबह से सड़क से लेकर घरों तक लोग…
  • दो बाइक सवारों के आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल
    संवाददाता आदिवासी सुनील त्रिपाठी। समाज जागरण जुगैल/ सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत छितिकपूरवा में शनिवार को दोपहर बाद दो बाइकसवारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसके बाद बाईक सवार तीन युवक घायल हो गये सुचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तिनों घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार…
  • अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार के आरोपी पुलिस के विरुद्ध कठोर कारवाई करें मुख्य मंत्री–राकेश शरण मिश्र
    (विभूतिखंड थाने में अधिवक्ताओं से मारपीट एवं उन पर पेशाब करने से प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश) (संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कठोर कारवाई की मांग की) ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण सोनभद्र। होली के दिन शुक्रवार को विभूतिखंड थाना जनपद लखनऊ की पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं…
  • जूमें की नमाज शांति पूर्वक किया गया अदा
    क्षेत्र का भ्रमण करते रहे सीओ सदर रणधीर मिश्रा संवादाता राजा उर्फ इमरानदैनिक समाज जागरण रामगढ़/ सोनभद्र। चतरा क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में शांति पूर्ण तरीके से जूमें की नमाज अदा किया गया साथ ही होली पर्व भी लोग एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ मनाया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रही सीओ…