फ्यूचर ऑफ़’ यूथ संस्था ने वेक अप यंगस्टर्स संस्था के साथ मिलकर शुरू की ग्रामीण लाइब्रेरी

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ,फ्यूचर ऑफ़ यूथ’ ने गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मौरा शरीफ में नई लाइब्रेरी की शुरुआत की है। इस अद्भुत पहल से गाँववालों को मुफ्त शिक्षा का लाभ होगा।

29 नवंबर 2023 को, फ्यूचर ऑफ़ यूथ’ संस्था ने वेक अप यंगस्टर्स संस्था के साथ मिलकर ग्राम मौरा शरीफ, जिला ग़ाज़ीपुर में एक नई लाइब्रेरी की शुरुआत की है। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के लिए विभिन्न समाज सेवा कर्मी उपस्थित रहे हैं, जिनका स्वागत फ़्यूचर ऑफ़’ यूथ के संस्थापक फरहान शेख ने किया एवं लाइब्रेरी के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए राशिद जमाल का धन्यावाद किया ।

फरहान शेख ने कहा इस लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य गाँव के आस-पास और क्षेत्रीय छात्रों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराना है। इससे ग्रामीण युवा शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम होंगे और उन्हें अधिक संभावनाएं मिलेंगी ।

इस पहल से पहले, ‘ वेक अप यंगस्टर्स’ संस्था ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गाँव डिडौली में भारत की पहली विलेज स्मार्ट लाइब्रेरी की स्थापना की है, वेक अप यंगस्टर्स संस्था की तरफ से मुख्य तौर पर शहरोज़ पाशा ने शिरकत की और कहा कि वेक अप यंगस्टर्स एवं फ़्यूचर ऑफ़ यूथ द्वारा आने वाले समय में अलग अलग गाँवों में इसी तरह लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी और सभी लाइब्रेरी में छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने का भी प्लान हैं।

समाज सेवा के क्षेत्र में उदार हृदय से योगदान देने वाले अन्य सदस्यों में सिद्धार्थ राय, रूचिन सर, विजेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह, असग़र अली, मासूम हैदर, नन्द लाल गुप्ता, साजिद जमाल, वसीउल्लाह खान, राशिद जमाल, फिरदौस खान, अमन शेख, अयान, अरसलान, आबिद, हौदा, सोनू, आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।