
समाज जागरण
मनोज यादव ब्यूरो अमेठी
महीनों से गेट पर मृत पड़ा गौवंश,जिम्मेदार बने अनजान।खबर अमेठी जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के गड़ेहरी से है।जहां शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब जनता को घर बैठे अच्छी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र बनवाया लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को इसका लाभ नही मिल पा रहा है।ऐसा ही एक 16 लाख की लागत से बना डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र गड़ेहरी ग्राम पंचायत में बना है जोकि स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते उपेक्षा का शिकार होकर खण्डहर बना हुआ है।वहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र के गेट पर महीनों से एक गौवंश मृत पड़ा हुआ है लेकिन कोई जिम्मेदार उसे देखना तक मुनासिब नही समझे।वहीं इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई अधीक्षक डॉ अभिषेक कुमार शुक्ला ने बताया कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नही है।मामले की जांच की जाएगी