गया पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई में दो राइफल, एक पिस्टल, 111 जिंदा कारतूस ,एक ड्रोन कैमरा तथा एक दूरबीन हुआ बरामद. दैनिक समाज जागरण विश्वनाथ आनंद वरीय संवाददाता मगध प्रमंडल. गया (बिहार )- गया जिला के पुलिस ने नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के सिमरोर गांव मे छापेमारी कर नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एस एसपी गया आशीष भारती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गया पुलिस ने नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के सिमरोर गांव में छापेमारी कर अपराधियों के पास से दो राइफल, एक पिस्टल, 111 जिंदा कारतूस, एक ड्रोन कैमरा, एक दूरबीन सहित अन्य सामान बरामद किया है . उन्होंने आगे कहा कि पकड़े गए अपराधियों में से पांच अपराधी बोकारो जिला में एक सप्ताह पूर्व जमीन मामले में फायरिंग व चाकूबाजी कर कई लोगों को घायल कर दिया था .इस मामले में सभी पांचो अपराधी गया मे छिपे हुए थे. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में नीमचक बथानी के सिमरौर गांव में एक घर में छिपे हुए हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस ने छापेमारी किया. जहां नौ लोगों को हथियार के साथ दबोच लिया गया.वही सभी गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है .