जी०डी० गोयनका स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चे की पिटाई से हुई मौत के बाद, माता पिता कर रहें हैं न्याय का इंतेजार*

*
गया से (गजेन्द्र कुमार) गया के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जी० डी०गोयनका पब्लिक स्कूल में बीते माह शिक्षक सुबेन्दू के पिटाई से आठवीं कक्षा का छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत हो गई थी। इस मामले को पुलिस प्रशासन और विद्यालय प्रशासन की मिली भगत से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सल्फॉस खाने से मृत्यु बताया गया था। लेकिन कोलकाता के फोरेंसिक जांच रिपोर्ट कराया गया तो इस जांच में पिटाई से हुई हत्या का कारण बताया गया है इस रिपोर्ट के आने के बाद न्याय का कर रहें हैं इंतेजार क्या मृतक के माता पिता को इंसाफ मिल पायेगा? अविभावकों में आक्रोश व्याप्त है इसी गंभीर मामले को लेकर बैठक बांटा मोड़,प्रकाश चन्द्र के निवास स्थान में प्रेस वार्ता हुई जिसमें पीड़ित पिता प्रकाश चंद और समाजसेवी रवि कुमार उर्फ गुड्डू बरनवाल उपस्थित रहे प्रेस वार्ता में FSL कोलकाता का विसरा जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि किसी भी तरह जहर का अंश पुष्टि नहीं की गई है l प्रेस वार्ता में प्रशासन की सराहना करते हुए कहा की चुकी भेसरा जांच रिपोर्ट डॉक्टर की जिम्मेदारी बनती है जिन्हें समाज का दूसरा भगवान कहते हैं परंतु पटना FSL रिपोर्ट में सल्फास खाने से,बच्चे की मृत्यु कारण बताना दुर्भाग्यपूर्ण है गया जिले के सभी अभिभावक इस रिपोर्ट को हास्यप्रद कर निंदा कर रहे थे एवं गया प्रशासन भी संशय में थी इसलिए कोलकाता FSL को भेसरा का पार्ट भेजा गया जहां से लिखित स्पष्ट रिपोर्ट आया कि किसी तरह का रासायनिक जहर प्राप्त नहीं हुआ इसको लेकर कल दिनांक 17-06- 22 को सभी व्यापारिक संगठन एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे और जिसमें उच्च स्तरीय जांच कमेटी की मांग के लिए हस्ताक्षर अभियान शहर में चला कर मुख्यमंत्री महोदय से आवेदन देकर मांग करेंगे, अपराधी शिक्षक गिरफ्तार हो ताकि न्याय मिले और विद्यार्थी कृष्ण प्रकाश की आत्मा को शांति मिल सके l