*
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारियों को रजिस्ट्री के मामले तेज़ी के साथ निपटाने के निर्देश दिये तो नोएडा की गार्डनिया एम्स ग्लोरी सेक्टर-46 के निवासियों ने भी रजिस्ट्री मार्च की तैयारी शुरू कर दी है।
*रविवार 6 नवंबर को गार्डनिया एम्स ग्लोरी के निवासी रजिस्ट्री करवाने की मांग को लेकर एक विशाल मार्च किया । इस मार्च में सैकड़ों निवासी हाथों में तख्तियां और बेनर लेकर नोएडा ऑथोरिटी से उनके फ्लैटों की जल्द से जल्द रजिस्ट्री शुरु करवाने की मांग की।*
*इस मार्च की शुरुआत रविवार को सुबह 11 बजे गार्डनिया ग्लोरी के क्लब हाउस से ए, बी, सी ब्लॉक और मार्केट से वापस क्लब पर आकर समाप्त हुई।
गार्डनिया एम्स ग्लोरी एसिसोसिशन के तत्वावधान में होने वाले इस मार्च को लेकर निवासियों में काफी उत्साह दिखी और उऩका कहना है कि बायर्स पूरा पैसा दे चुके हैं अब नोएडा अथॉरिटी बिल्डर से पैसे वसूले या छूट दे हमको कोई लेना देना नहीं है हमको हमारे फ्लैट की रजिस्ट्री चाहिय।
गार्डनिया ग्लोरी सोसाईटी में करीब 1500 फ्लैट हैं, कुछ टावरों का ओसी आने के बावजूद अभी तक रजिस्ट्रेशन केवल इसलिये नहीं हो पाया है क्योंकि बिल्डर ऑथोरिटी के बकाए का भुगतान नहीं कर रहा है और मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसे लेकर पहले भी कई बार धऱना प्रदर्शन कर चुके हैं।
नोएडा ऑथोरिटी भी कई बार बिल्डर को नोटिस दे चुकी है।
इस सोसाइटी के लिए लोगों ने साल 2009 में फ्लैट बुक करवाए थे, 13 साल बाद भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।