घोटाले की आई बाढ़ में ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव एवं ग्राम प्रधान राम विजय यादव ने लगाई जोरदार डुबकी



दैनिक समाज जागरण संवाददाता रवि कुमार यादव
____________________________
जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद के विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोहरिया में घोटालों का लगा अंबार जिम्मेदार अधिकारी मौन ग्राम प्रधान के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर ग्राम प्रधान ने किया लंबा घोटाला जर्जर पड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय शौचालय में लटक रहा ताला बच्चे खेतों में शौच जाने के लिए मजबूर शो पीस में लगी पानी की टोटी नहीं गिर रहा पानी वही विद्यालय के हेड मास्टर संजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आप लोग ग्राम प्रधान से बात करिए जब मीडिया कर्मियों ने ग्राम प्रधान से बात करनी चाही तो ग्राम प्रधान ने अपना वर्जन देने से साफ साफ मना कर दिया और भाग खड़े हुए सोहरिया के प्राथमिक विद्यालय में ना ही किसी प्रकार की साफ-सफाई नजर आई और तो और 6 माह पूर्व विद्यालय के सुंदरीकरण के नाम पर अच्छी खासी मोटी रकम लाखों की संख्या में निकाली गई पर 6 माह के अंदर ही भवन पुनः जर्जर हो गया और तो और विद्यालय की बाउंड्री भी कई माह से गिरी पड़ी है जहां पर भाजपा सरकार दावे कर रही है कि विद्यालय को हर प्रकार से चुस्त-दुरुस्त रखेंगे वहीं पर ग्राम प्रधान राम विजय यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव की मिलीभगत से भाजपा जैसी साफ-सुथरी सरकार में पलीता लगाने का काम किया जा रहा है और अपनी अपनी जेबें भरी जा रही हैं बच्चों का भविष्य खराब किया जा रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है