समाज जागरण/ब्यूरो संभल
संभल/चन्दौसी। जायंट्स ग्रुप वुमेन शिखर द्बारा चल रहे दस दिवसीय समर कैंप सोमवार को चौथे दिन बच्चों को अपनी मातृभाषा हिंदी बोलने और समझने के विषय में बताया गया फेडरेशन अफसर शिखा शर्मा ने बताया कि आजकल बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने की वजह से अपनी मातृभाषा बिल्कुल ही भूलते जा रहे हैं ऐसे में बच्चों को अपनी संस्कृति भी भूल चुके हैं आज बच्चों गायत्री मंत्र के साथ साथ और मंत्रों का भी ज्ञान वर्धन किया गया और सभी बच्चों को इस और मागदर्शन किया और उन्हें बताया गया कि अंग्रेजी बोलने और सीखने के साथ साथ अपनी मातृभाषा हिंदी भाषा का उतना ही ज्ञान होना चाहिए इसके चलते ग्रुप की सदस्य नंदिनी अग्रवाल ने सभी बच्चों को प्लास्टिक की बोतलों से अनेक चीजें बनाना बताया जैसे पेन होल्डर गुलदस्ता फूल रखने वाली टोकरी आदि चीजें बनाई गई इस मौके पर ग्रुप के अन्य सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया मेंहदी ढोलक लेख सुधारों आदि का कार्य किया गया शीनू शर्मा नंदिनी अग्रवाल सीमा अग्रवाल नीतू रस्तोगी शोभा शर्मा भगवती मौर्य आदि मौजूद रहे।