गोड्डा में झारखंड मजदूर कल्याण संघ का 17वा स्थापाना दिवस धूम धाम से मनाया गया


समाज जागरण
गोड्डा मनोज कुमार साह

गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित मीरा राजेंद्र विवाह भवन में झारखंड मजदूर कल्याण संघ का 17वा स्थापना दिवस सह प्रतिनिधि सम्मेलन समारोह हर्षोल्लासके साथ मनाया गया समारोह सह प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन झारखंड मजदूर कल्याण संघ के संरक्षक सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के एन त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया समारोह में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन ने मुख्य अतिथि के एन त्रिपाठी का बुके तथा माला पहनकर स्वागत किया इस अवसर पर पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने झारखंड मजदूर कल्याण संघ के कार्यों की सराहना की और संघ के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने विस्तार पूर्वक मजदूरों की समस्याओं को रखाऔर कहां की मजदूर अर्थव्यवस्था की रीड है कहा कि हवामहल और ताजमहल सब मजदूर ने बनाया है मजदूर के हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती है वही समारोह को संबोधित करते हुए संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेश रंजन ने मजदूर की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि मजदूर राष्ट्र की आत्मा है सड़क से लेकर संसद भवन तक मजदूर ही बनाते हैं तब जाकर लोग शान से सड़कों पर चलते हैं और संसद भवन में बैठते हैं उन्होंने मजदूरों को संगठित होने का आह्वान किया मौके पर झारखंड के प्रख्यात सायर कलीमुल्लाह परवाना ने शायराना अंदाज में मजदूरों के दर्द को साझा करते हुए कहां की सो जाते हैं फुटपाथ में अखबार बिछा के मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाते इसके अलावा डॉ राधेश्याम चौधरी शम्स परवाना शशिकांत पोद्दार अख्तर हुसैन शंकर राम अर्जुन महतो आदि ने भी अपनेअ पने विचार रखे संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन ने कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को बैग एवं थैला देकर सम्मानित किया