वेडिंग सीजन के बीच सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार (22 फरवरी) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में उछाल आया. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 250 रुपये महंगा हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की तेजी आई. जिसके बाद उसका भाव 75700 रुपये हो गया. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 250 रुपये उछलकर 57750 रुपये हो गई.वहीं 21 फरवरी को इसका भाव 57500 रुपये था. इसके पहले 20 फरवरी को इसकी कीमत 57600 रुपये थी.वहीं 19 फरवरी को इसका भाव 57350 रुपये था.इसके पहले 18 फरवरी को इसकी कीमत 57250 रुपये थी.17 फरवरी को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 16 फरवरी को इसकी कीमत 57050 रुपये थी.वहीं 15 फरवरी को इसका भाव 57150 रुपये था.
280 रुपये बढ़ा 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 280 रुपये उछलकर 63030 रुपये हो गई.वहीं 21 फरवरी को इसका भाव 62750 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की लगातार सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहेगा