बृहद मानसिक रोग शिविर में सुनहरा अवसर, होगा निःशुल्क बेवजह शक ,शंकापन का इलाज

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ,जिला स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 ,वाराणसी अंतर्गत हरहुआ पीएचसी पर बृहद मानसिक रोग शिविर में निःशुल्क इलाज का सुनहरा अवसर आज गुरुवार को मिलेगा।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार के अनुसार यदि किसी को उदास या सुस्त रहना, बेवजह शंका या शंकापन होना, चिंता,घबराहट,उलझन,बेचैनी रहना, डर ,भय लगना, काम मे मन न लगना, नींद न आना , अकारण गाली गलौज करना, आत्महत्या जैसी विचार बनना, बेहोशी, मिर्गी के दौरे पड़ना, सिर में भारीपन बना रहना , मन मे एक ही बात बार-बार आना, कोई असामान्य व्यवहार करने जैसा लक्षण दिखे या आये तो इसके इलाज का सुनहरा अवसर आज गुरुवार प्रातः 9 बजे से शाम 4बजे तक शिविर निःशुल्क मिलेगा। कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा काउंसलिंग ,जाँच कर दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रभारी ने एक आह्वाहन में कहा कि ग्राम प्रधान ,बीडीसी ,समाजसेवी जन अपने -अपने क्षेत्र से पीड़ित जनों को भेजकर लाभ दिलाने में सहयोग करें।पीएचसी पर मरीजो से जुड़ी सभी बुनियादी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply