गूगल मीट से समय पर खुलने लगे सरकारी स्कूल ।


दैनिक समाज जागरण :
कटोरिया से धर्मेंद्र रतन की रिपोर्ट
बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर कटोरिया सहित पूरे जिले के सरकारी स्कूल अब समय पर खुलने लगे। जिससे पठन-पाठन में तेजी आई है।
 बता दें कि इस ऐप के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को 9:00 बजे समय पर स्कूल खोल कर विद्यालय के हर एक गतिविधि को मोबाइल के माध्यम से जिला प्रशासनिक पदाधिकारी को दिखाना पड़ता है। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों पर स्पष्टीकरण के साथ कार्रवाई भी की जा रही है। गूगल मीट एप के जरिए विद्यालयों का पठन-पाठन में तेजी आई है और समय पर स्कूल खुलने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र में 207 प्रारंभिक विद्यालय संचालित है कई ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी के देखरेख में समय पर स्कूल खुल रहा और बच्चे समय पर स्कूल जा रहे हैं। गूगल ऐप से भगोड़े शिक्षक पर बड़ा अंकुश लगा।