काशीद्वार हाईटेक सिटी’ को सरकार ने दी मंजूरी

समाज जागरण वाराणसी
वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी को प्रदेश सरकार संजाने और संवारने में जुटी है। प्रधानमंत्री की मंशा के बाद योगी सरकार अब वाराणसी में हाईटेक सिटी बसाएगी। एयरपोर्ट से शहर के बीच हाईटेक सिटी का मैराथन बुधवार शाम को पूरा हो गया और सीएम योगी ने नई आवासीय योजना को मंजूरी दे दी। वाराणसी एयरपोर्ट से महज तीन किमी दूरी पर काशीद्वार योजना के नाम से नया शहर बसाया जाएगा। 6964.18 करोड़ की इस परियोजना में 10 गांव से 929 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

देश और दुनिया से वाराणसी आने वाले हजारों लोगों का ‘काशीद्वार’ योजना इस्तकबाल करेगी। बुधवार को आवास विकास की बोर्ड बैठक में वाराणसी को सबसे बड़ी सौगात मिली। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

एयरपोर्ट से तीन किमी दूरी पर हाईटेक सिटी ‘काशीद्वार’ को मंजूरी दी गई। महीनों की कवायद के बाद इस आवासीय योजना को काशीद्वार भूमि विकास गृहस्थान योजना के नाम से जाना जाएगा। आवास विकास की जीटी रोड योजना के लिए नए मार्ग के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। योगी सरकार 929 एकड़ में नई आवासीय योजना विकसित करेगा, जिसके लिए एयरपोर्ट रोड के आसपास दस गांव की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।

6964.18 करोड़ की योजना में प्लाट के रेट तय
काशीद्वार योजना के विकास, जमीन अधिग्रहण पर कुल 6964.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से 4961.17 करोड़ रुपये किसानों को जमीन के मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। किसानों को वर्तमान सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।

2003.01 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च होंगे। बोर्ड की बैठक में आवासीय योजना के प्लाट के प्रारंभिक रेट भी तय कर दिए गए हैं। इस योजना में 40215 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से प्लॉट बेचने के प्रस्ताव स्वीकृत हुए हालांकि भविष्य में लागत घटने या बढ़ने पर दरें रिवाइज हो सकेंगी।

इन गांव से होगा भूमि अधिग्रहण

वाराणसी में हाईटेक आवासीय योजना के लिए समोगरा के 71, कैथौली के 123, चकइन्दर के 112 नग, पिण्डारा के 417, बेलवां के 249, पिण्डराई के छह, पूरा रघुनाथपुर के 115 नग, बसौली के 152, बहुतरा के 203, जद्दूपुर के 124 सहित कुल 1572 नग खसरों की 374.427 हेक्टेयर यानी 929 एकड़ भूमि योजना के लिए ली जाएगी। इसमें से 45.419 हेक्टेयर भूमि ग्राम समाज की भी है। वहीं आवास विकास जीटी रोड बाईपास योजना को एक नए मार्ग से जोड़ेगा। जिसमें निबिया गांव से 26 भूखंड की 4.8410 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

सरकार की प्राथमिकता है काशीद्वार योजना

यूपी आवास विकास परिषद के अपर मुख्य सचिव और वाराणसी के पूर्व कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि आवास विकास की काशीद्वार योजना को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। 6964.18 करोड़ से 929 एकड़ की यह योजना काफी हाईटेक होगी, जिसमें कई सुविधाएं देने का रोडमैप तैयार किया गया है। सरकार और विभाग की प्राथमिकता पर है, योजना लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बिल्कुल करीब रखी गई है ताकि आगे भी कई संभावनाएं बनाई जा सकें।

बनारस में प्रमुख स्थलों से इतनी होगी दूरी

काशी विश्वनाथ मंदिर से 30 किलोमीटर
काल भैरव मंदिर की दूरी 30किलोमीटर
रेलवे स्टेशन से 25 किलोमीटर
बस स्टेशन से 26 किलोमीटर
जिला चिकित्सालय से 25.50 किलोमीटर
कलेक्ट्रेट से 20 किलोमीटर