दैनिक समाज जागरण ब्यूरो बिजनौर आसिफ अख्तर
जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र कोतवाली देहात की ग्राम पंचायत सभाचंद्पुर केशो उर्फ सिकंदरपुर में नेशनल हाईवे 74 से लगभग 4 से 5 मीटर की दूरी पर ग्राम की ओर मोड़ पर एक नाला खुदा हुआ पड़ा था जोकि ग्राम प्रधान उस नाले पर बहुत बड़ी लापरवाही बरत रहा था जबकि कार्यकारिणी अनुसार खुदे हुए नाले के दोनों और रास्ते पर 10 मीटर की दूरी पर चेतावनी रिबन या बल्ली से रास्ता बंद करने का आदेश है परंतु नाले को देखकर ग्राम प्रधान अनदेखा कर रहा था सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई की ग्राम प्रधान ने नाले की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जिसमें दो पत्रकार गाड़ी सवार थे जोकि ग्राम पंचायत सिकंदरपुर की ओर मुंड़ रहे थे जो सिकंदरपुर गांव में रास्ता जा रहा था जैसे ही उस रास्ते पर उन्होंने गाड़ी को मोड़ा रात के अंधेरे में उनको वह नाला नजर नहीं आया और उनकी गाड़ी नाले में जा गिरी जिससे दोनों पत्रकार दैनिक खबर का असर जिला संवाददाता सलमान अली वह दैनिक बुलंद भारत के एडिटर आसिफ अख्तर दोनों गहरे खुदे हुए नाले में अपनी मोटरसाइकिल के साथ जा गिरे साथ में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया जोकि वह हादसा घटना में तब्दील हो गया जब पत्रकारों से वार्ता की गई तो पत्रकारों ने बताया कि नाले की और ना ही तो कोई रोक लगाई हुई थी और ना ही गड्ढे के पास में कोई बल्ली वगैरा या मिट्टी का ढेर नहीं लगा हुआ था उन्होंने गाड़ी को सिकंदरपुर की तरफ मोड़ दिया और और खुदे हुए नाले में जागीरे दोनों पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गए ऐसे में नजर पड़ता है कि ग्राम प्रधान सिकंदरपुर बड़े ही लापरवाही के साथ में ग्राम पंचायत को देख रहे हैं और ग्राम पंचायत सिकंदरपुर की ओर यातायात नियम व किसी भी तरह का समाधान व ध्यान नहीं दे रहे हैं
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/06/img-20220610-wa00467744585212611590690.jpg?resize=425%2C560&ssl=1)