खेल जगत के ग्रामीण प्रतिभा को राष्ट्रव्यापी मंच दिलाना लक्ष्य -सिग्रीवाल


दैनिक समाज जागरण
बनियापुर (सारण) खेल मे उत्कृष्ट प्रतिभा रखने वाले खिलाड़ियों
उन्हे राज्य और देश स्तर पर उचित मुकाम तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।यह बाते बनियापुर के कोल्हुआ क्रीड़ा मैदान मे आयोजित सांसद खेल महोत्स्व सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही,उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो मे भी हर प्रकार के मेघावो से परिपूर्ण युवक युवतिया है।उन्हे मात्र अवसर प्राप्त नही हो रहे है,उन्हे जागृत कर उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है।हमारी सरकार और माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का देश के सर्वांगीण विकास के साथ एक यह भी उद्देश्य है, खेलो इंडिया जागो इंडिया,और विकास के शिखर तक पहुंचो इंडिया,युवाओं मे छिपी प्रतिभा को जागृत कर देश सहित विश्व स्तर पर ले जाना है, हमारा कर्तव्य है।चयनित खिलाड़ियों को भ्रमण का मौका,प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति से मिलाने,तथा ब्रांड एम्बास्डर ब्रांड बनाना है।खेल के प्रति प्रोत्साहित कर राष्ट्रव्यापी मंच प्रदान कराना सांसद खेल महोत्स्व का लक्ष्य है।जहा खेल महोत्स्व का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता वीरेंद्र ओझा सीपीएस ग्रुप के निदेशक डा हरेंद्र सिंह पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी हेमनरायण सिंह वरिय भजपा बृजमोहन सिंह आनंद शंकर रामशंकर मिश्र, सुप्रिया सिंह आदि ने फीता काटकर किया ।मौके पर सीपीएस के शिक्षकों, छात्राओं के द्वारा स्वागतगान, साथ बिहार गीत प्रस्तुत किया गया।जिसके बाद विभिन्न खेल के मेघावो मे चयनित खिलाड़ोयो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसके बाद सांसद द्वारा एक एक खेलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित सम्मानित किया गया। संचालन भाजपा के वरिय नेता अजित सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर कृष्णमोहन सिंह दीपू चतुर्वेदी पंकज कुमार शशिभूषण सिंह सहित सैकड़ो लोग कार्यकर्ता ,खिलाड़ी शामिल थे।