समाज जागरण डेस्क
ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 क्षेत्र बस पलटने से 10 युनिवर्सिटी छात्र घायल। बस मे शारदा युनिवर्सिटी के 50 छात्र सवार थे जिसमे 10 छात्र को मामूली सी चोटे आने की सुचना है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस निजी कॉलेज की थी और छात्र छात्राओं को छोड़ने जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस मे उस समय 50 छात्र छात्राएँ सवार थे। घायल छात्रों को निजी अस्पताल मे ईलाज हेतु ले जाया गया। खबर मिलते ही अधिकारीगण मौके पर पहुँच गए।
