कर्मचारियों ने अनेक समस्याओं को लेकर की मीटिंग*।
दिनांक 19 सितंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नलकूपों पर लगे ट्यूबवेल ऑपरेटर ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर जो 20 साल पुरानी मांग है उन सभी को लेकर मीटिंग की! मीटिंग की अध्यक्षता राजू भाटी ने की है व संचालन संगठन के महासचिव ओम प्रकाश नागर ने किया इस मौके पर।किसान नेता लोकेश भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी को जैम पोर्टल से जोड़ने के लिए 3 बार शासन आदेश भी हो चुका है जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कुछ कर्मचारियों को जैम से जोड़ भी दिया है लेकिन ट्यूबवेल ऑपरेटर लगातार कई साल से प्राधिकरण से प्रताड़ित हैं जिसमें मुख्य मांग जैम पोर्टल और नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर वेतन हो ।प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों को बार-बार अपनी समस्याओं को अवगत कराने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं है और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा व ग्रेटर नोएडा नलकूप संचालक यूनियन के सानिध्य में 23 अक्टूबर से प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे अगर प्राधिकरण 3 दिन के अंदर हमारी जायज़ मागो की सुनवाई नहीं करता तो गौतम बुद्ध नगर की सभी ट्यूबवेलों को सभी ऑपरेटर बंद करने का काम करेंगे।
जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्राधिकरण की होगी। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष भागमल नागर व जितेंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण लगातार ऑपरेटर का शोषण करता आ रहा है 6 से 8 महीने में सैलरी दी जाती है किसी भी साथी का ईपीएफ पूरा और समय पर नहीं दिया जाता। जब ऑपरेटर साथी प्राधिकरण के अधिकारियों से या ठेकेदारों से अपनी समस्याओं को बताते हैं तो उनके द्वारा ऑपरेटर को डराया और धमकाया जाता है
इस मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष अखिल भाटी व सचिव सोनू मावी ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत है ठेकेदार अपनी मनमानी से सभी ऑपरेटर की सैलरी काटते हैं बहुत से ऐसे ऑपरेटर साथी हैं जिनका कई कई साल का ईपीएफ नहीं दिया है। ईएसआई के नाम पर जो पैसा काटते हैं किसी के पास ईएसआई कार्ड नहीं है इन सभी चीजों से प्रताड़ित होकर ग्रेटर नोएडा नलकूप संचालक यूनियन के सभी साथियों ने यह ठोस निर्णय लिया है कि जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता हम प्राधिकरण पर दिन-रात डटे रहेंगे इस मौके पर संगठन के मुख्य पदाधिकारी हरिदत्त नागर मेहर दिन दिलशाद खान वीर सिंह मास्टर श्रीकांत नगर पिंटू भाटी धर्मवीर नेताजी मोहित भाटी चन्द्रपाल सुबेश कुमार विनोद नागर राजकुमार नागर विवेक तौगड सुरेश नागर दीपक यादव दिनेश वर्मा संतोष नागर,आजाद नागर मनोज भाटी व सैकड़ो ऑपरेटर साथी मौजूद रहे
