नोएडा समाज जागरण डेस्क
थाना बिसरखा ग्रेनो वेस्ट स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में ग्रिल गिरने पर दो लोगो की मौत हो गई है। हरेन्द्र भाटी 35 वर्ष, पुत्र राजेन्द्र भाटी, निवासी गौशाला फाटक विजयनगर, गाजियाबाद रहने वाला है, दूसरा व्यक्ति शकील पुत्र छोटे खान, निवार केला खेड़ा विजय नगर गाजियाबाद के रहने वाला है। पुलिस ने बताया है कि लोहे की स्ट्रक्चर गिरने के कारण दोनो की मौत हुई है जिसके बारे मे पुलिस को अस्पताल से खबर मिला मिला है। खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे मे ले ली गई है जिसे अब पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर पुलिस व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।

घटना को लेकर नरेन्द्र सोमवंशी ने (सजग प्रहरी देश का) ने नोएडा प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्राधिकरण के तरफ से कोई भी मैेटेनेंस ऑडिट नही किया जाता है। बिल्डर के घटिया निर्माण करवाता है। इस दु:खद घटना उसी का परिणाम है। इसमे बिल्डर से लेकर नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन जब जिम्मेदार है।