ग्रेनो वेस्ट: बिल्डर के मनमानी के खिलाफ सोसायटी के निवासियों किया विरोध प्रदर्शन।

समाज जागरण डेस्क नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्प्रिंग मिडोज सोसायटी मे बिल्डरों की मनमानी को लेकर भारी संख्या मे निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। निवासियों ने बिल्डर से 15 प्रतिशत बढ़े हुए मैंटेनेंस चार्ज को वापस लेने की मांग की है। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने मनमानी तरीके से 15 प्रतिशत मैंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया है जो कि किसी भी प्रकार से उचित नही है। जहाँ एक तरफ आज भी सोसायटी मे ज्यादातार मूल-भूत समस्या को पूरा करने मे बिल्डर असफल रहा है वही दूसरी तरफ बिल्डर के द्वारा 15 प्रतिशत मैंटेनेंस शुल्क लगाना बिल्डर के तानाशाही को दर्शाता है।

सोशल मिडिया ‘x’ पर वायरल विडियों मे सोसायटी वासी के द्वारा किए जा रहे विरोध देखा जा सकता है। विडियो मे सोसायटीवासी मिडोव गेट नं2 पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

वही सोशाल मिडिया ‘एक्स’ एडवोकेट पियुष राजपूत के जरिये एक युजर ने कहा है कि यह सब कुछ नही है आज रविवार है लोगों ने सोचा इसी बहाने राजनीतिक भी हो जाये।