किराना व्यवसाई ने अपनी पत्नी से 11 लाख रुपया दहेज की मांग किया, नहीं देने पर घर से निकाला

समाज जागरण
संजीव कुमार क्राइम रिपोर्टर

सुलतानगंज (बिहार )किराना व्यवसाई कन्हैया चौधरी ने अपनी पत्नी सोनी चौधरी ने एक 1100000 रुपए दहेज की मांग पत्नी से किया। इतना ही नही महिला के साथ मारपीट कर प्रताड़ित कर घर से बेघर किया। किसी तरह पीङित थाने पहुंच आपबीती बताई।जब ससुर से अपने छोटा पुत्र से मिलने सोनी चौधरी कहीं तो मारपीट करने लगा। मामला थाना पहुंचने पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक जांच कर आगे की कार्यवाई किया जा रहा है ।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के चौक बाजार के समीप रहने वाला किराना व्यवसाई कनैया चौधरी के द्वारा ही अपनी पत्नी सोनी चौधरी से ₹1100000 दहेज की मांग नही देने पर मारपीट किया गया तो जान से भी मारने का कोशिश किया गया।
महिला को जान मारने का भी दिया गया है ।ये मामला प्रकाश में आया है। वहीं इस मामले में गाजीपुर थाना विद्यापति नगर जिला समस्तीपुर के रहने वाली सोनी चौधरी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि सोनी चौधरी पति कन्हैया चौधरी पुत्र शिवाजी चौधरी पता वाजिद नगर थाना विद्या नगर जिला समस्तीपुर के रहने वाली हूं। मेरी शादी हिन्दु रीति रिवाज के साथ 10 /06/2011 को कन्हैया कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय सीताराम चौधरी स्टेशन रोड सुल्तानगंज जिला भागलपुर का स्थाई निवासी है।उस समय मेरे मां, पिता जी ने अपनी औकात से अधिक ₹500000 नगद उपहार स्वरूप एवं ₹250000 का सामान वगैरह दिए थे। शादी के एक माह बाद से ही मेरे पति कन्हैया चौधरी , चंदन चौधरी सांस किरण देवी, गौतमी शालिनी चौधरी सभी मिलकर मुझे मारपीट करते थे।और कहता था किसके साथ मेरा शादी कर दिया है । तुम अपने मां-बाप से 1100000 रुपए दहेज मांग कर लाओ ,तभी यहां सही से रहने देंगे नहीं,नही तो हम लोग तुम्हें जान से मार देंगे और हम फिर दूसरा दूसरा शादी रचा लेगे। वहां दहेज से बहुत रुपया मिलेगा। कन्हैया कुमार चौधरी बराबर शराब एवं गांजा पीकर आता था। मुझे कमरे में बंद कर बुरी तरह से मारपीट करता था। मेरी सास गोतनी भी मुझे बुरी तरह से मारती थी। भाई चंदन चौधरी करते थे, जब तक इस को बुरी तरह से नहीं मारोगे, तब तक आप सब को दहेज का पैसा नहीं देगी।कहती है मेरे पति सास उतनी बुरी तरह मारपीट कर घर से भगा दिया है। जो मेरे पति के दोस्त सनी चौधरी पिता प्रदीप झा साकिन ध्वजा गली सुल्तानगंज के रहने वाला मेरे पति को बाजार और लड़कियों को लेकर आते हैं, और शराब घर के अंदर पहुंचाते हैं ।कुछ अन्य दोस्तों के साथ घर के अंदर मौज मस्ती करते हैं। पति शराब के साथ फोटो संग्रह कर रहे हैं। वह खुद मेरे पति दुकान में जो कैमरा है। उसकी दिव्य और घर पर है। उसी डीवीआर से दुकान रंगरेलियां का पता चल जाएगा। वीडियो निकाली थी। बताती है मुझे 2 पुत्र है ।बड़ा पुत्र रवि कुमार उम्र 10 वर्ष मेरे साथ रहता है ।छोटा पुत्र 6 वर्ष का है जो मेरे पति जबरदस्ती अपने पास रखे है । 29 जून 2023 को अपने छोटे पुत्र को मिलने ससुराल आए, तो मुझे मेरे पति सास किरण देवी, गोतनी शालिनी देवी , चंदन चौधरी ने बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया,और मारपीट किया । शोर मचाए तो कुछ लोग बाहर से आवाज सुनकर अंदर आया। मैं किसी तरह जान बचाकर भाग गया। मेरे पति एवं भाई ससुर ने कहा तब तक छोटे पुत्र से नहीं मिलने देंगे ।जब तक की 1100000 रुपए दहेज का पैसा नहीं दोगी, और ना ही घर में कदम रखने दूंगा। इस मामले को लेकर पीङीत महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।उधर पुलिस पूरे मामले को देखते हुए प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।