खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर बैठकों में चर्चा करें समूह की दीदियां: विमल कुमार सिंह

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर बैठकों में चर्चा करें समूह की दीदियां ताकि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बन सके और लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो।
उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम संगठन की सोशल ऐक्शन कमेटी के सदस्यों का खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (FNHW) विषयक” चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि यदि हम अपने खान – पान में पोषण का विशेष ध्यान रखें तो अपने परिवार को हम एक स्वस्थ वातावरण दे सकते हैं और हमारी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा जो कि हमारे स्वास्थ्य पर खर्च हो रहा है उसे बचाया जा सकता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन दिवसों में प्रशिक्षुओं को मुख्य रूप से माहवारी प्रबंधन, गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करे, किस तरह से पोषण युक्त भोजन लें आदि विषयों पर जानकारी दी गई।
समापन अवसर पर सत्र प्रभारी संजय कुमार द्वारा सभी प्रशिक्षुओं एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर सत्र ब्लॉक मिशन प्रबंधक हिरेंद्रनाथ, बीआरपी दीपा यादव, सुमित्रा देवी, सुरेश तिवारी, नीरज कुमार, अजीत कुमार, शशिबाला, किरन सिंह, कुमारी प्रीति, राधिका देवी, ममता, चंद्रकला, मंजू, शारदा देवी, सविता, बिन्दु कुमारी, बाला देवी, शबनम आदि सहित जनपद चन्दौली के विकास खंड धानापुर व चाहनियां से 25 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
सत्र के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

Leave a Reply