वाराणसी।
हाईटेक युग में बड़े बजट और खर्चीली शादियां का चलन शहर से लेकर गांव तक बढ़ गया है। शादियों में आने वाले मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देने की एक परंपरा भी शुरू हो गई है। वहीं कुछ शादियों में ऐसा नया कुछ हो जाता है जो लोगों के लिए चर्चा का विषय भी बन जाता है।प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान स्व दुर्गावती देवी के पुत्र सुरेश की शादी शुक्रवार को बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ।बताते चले काशी से प्रथम बार सासंद चुने गए नरेंद्र मोदी ने जयापुर गांव को गोद लिए था उस समय वहां की मौजूदा ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी को अपनी बहन स्वीकार किया था।बताते चले पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा गांव में विकास कार्य बहुत तेजी से किया गया था।आज उनके बेटे की शादी अश्विनी सिंह के साथ संपन्न हुआ था।शादी समारोह में वाराणसी के कई विधायक,नेता और समाजसेवी लोगो उपस्थित होकर नव दाम्पत्य जोड़ी को आशीर्वचन दिया।यह शादी इस लिए भी खास रही क्यों कि इस शादी में प्रदूषण ना हो इस लिए डीजे और फटाखे नहीं बजाए गए।
वही छोटे भाई राहुल सिंह पटेल ने बताया नव दाम्पत्य जोड़ी के घर आगमन पर उनके द्वारा पौध रोपण किया जाएगा ।जिससे क्षेत्र के लोगों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश का सके।
घर आई नहीं मेहमान का स्वागत करते हुए पिता श्री नारायण पटेल ने हम बहु नहीं बेटी लेकर आए हैं।