तिलौथू( रोहतास )
बिहार काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना द्वारा आयोजित सर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में स्थानीय विद्यालय शिशु संस्कार केंद्र जयनगरा के दशम के छात्र गुलशन कुमार पिता मुकेश कुमार ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश शुक्ला ने बताया कि उक्त छात्र कर्मठ ,लगनशील एवं मेधावी है शुक्ल ने गुलशन को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने गुलशन से प्रेरणा लेने की सीख दी साथ ही विद्यालय के शिक्षकों के मेहनत एवं कर्तव्य परायणता की प्रशंसा की।