हड़ताल से राजमहल परियोजना में दो घंटा उत्पादन एवं डिस्पैच ठप



समाज जागरण मनोज कुमार साह
गोड्डा

केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा आज शुक्रवार को  राष्ट्रव्यापीहड़ताल का आह्वान किया गया था   जिसमें संयुक्त ट्रेड यूनियन की यूनियनों की ओर से एटक के रामजीसाह एवं रामस्वरूप तथा सीएम सी एचएमएस की ओर सेए के पांडे अहमद अंसारी एवं सीएमसी सीटू से खगेंद्र महतो प्रमोद हेंब्रम अनिल सिंह राधेश्याम चौधरी तथा झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन से मानस दत्ता कौशल कुमार मिस्त्री मरांडी नेतृत्व कर रहे थे इस संबंध में ईसीएल के जीरो  प्वाइंट के पास सुबह 7:00 बजे से लगभग 80 की संख्या में श्रमिक आंदोलनकारी यो ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग सहित परियोजना के उत्पादन एवं डिस्पैच के काम को 10:00 बजे दिन तक ठप कर दिया ई सीएल प्रबंधन की ओर से एवं लल मटिया थाना प्रभारी की ओर से भी पहल की गई जिसमें मैनेजरओ पी चौधरी ई एण्ड एम के एरिया इंजीनियर एसके सुरक्षितशर्मासाहब एवं कार्मिक विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे जिसमें ईसीएल प्रबंधन एवं ललमटिया थाना प्रभारीकी और से भीपहल की गई  जिसमें प्रबंधन एवं ललमटिया थाना प्रभारी के पहल के बाद  हड़तालियो को लल मटिया थाना ले जाया गया एवं 10:00 बजे उत्पादन एवं डिस्पैच का कार्य चालू कराया गया कुछ देर के बाद आंदोलनकारी को छोड़ दिया गया