हर घर हो जल अपना, यहि सपना है हमारा- बीडीओ श्रीमती सीमा कुमारी।*

दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),16 अप्रैल 2023:-

*पम्पु घट में अनियमिता बरते पर संबंधित पदाधिकारी को हुआ स्पष्टीकरण।*

*जल सहिया को संग्रह किए राशि को बैंक में जमा करने का निर्देश।*

ग्रामीण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर-नल जल का सपना पूरा हो इस उद्देश्य को लेकर मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा उचित दूरी के भीतर सभी परिवारों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल तक पहुंच और उपयोग करने में सक्षम हो इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पूर्वी सिंहभूम , जमशेदपुर द्वारा 36 करोड़ की लगात से मुसाबनी प्रखंड के (पम्पु घाट) में आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया गया परन्तु आज दिनांक 16.04.2023 को मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा निरीक्षण किया गया तो इसमे संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा काफी अनियमिता बरतने पर काफी नाराज हुई और संबंधित पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । निरीक्षण के दौरान पाया गया सुरक्षा की दृष्टकोण से उक्त योजना में किसी भी प्रकार सुरक्षा का व्यवस्था नहीं किया गया है। टंकी में अनियमिता बरती गई है चैम्बर को ठका नहीं गया है और पाईप लाईन बिछाने के लिए सड़क में किया गया गढ्ढा को खुला छोड़ दिया गया जबकि ट्रासफर्मर को लुज रखा गया है जो कभी भी कोई घटना होने की संभावना हो सकती है इन सबको ध्यान में रखते अद्योहस्ताक्षरी द्वारा संबंधित कनीय अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी की गई और पुछा गया है कि किस परिस्थिति में इसते महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरती गई है।

*पम्पु घाट से 6 हजार परिवारों को मिलती है शुद्ध पानी*
12 करोड की लागत से बनी पम्पु घाट से आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना से आस पास के लगभग 6 हजार परिवारों को पानी मिलती है इसके देखभाल के लिए प्रखंड द्वारा 12 जल सहियों की एक टीम भी बनाई गई है जिसमें पानी के कनेक्शन के रूप में लाभुकों से 310 रूपए का शुल्क निश्चित किया गया है एवं प्रतिमाह 62 रूपए लेने का प्रावधान रखा गया है ताकि उक्त राशि का उपयोग उक्त योजना के मरम्मति कार्य में किया जा सके। हैरत की बात यह है कि जल सहियों द्वारा सभी लाभुको से संग्रह किए राशि को बैंक में जमा नहीं किया गया है इसकी खबर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी को पता चला तो उन्होंने तत्काल सभी जल सहियों के साथ बैठक करके उन सहिया को स्पष्टीकरण करते हुए सभी को बैंक में राशि को जमा करने का निर्देश दिया गया ।


*हमारा सपना हर घर में हो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था*
बीडीओ श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा बताया गया कि यहां जहां लोग आज भी अपने चापाकल के धातु मिश्रित पानी पीने को मजबूर हैं। जिस पानी से तरह-तरह की बदबू भी आती है। यहां के ग्रामीणों को नल-जल योजना के तहत शुद्ध पानी का सपना मेरा है और इसे पुरा करना ही हमारा लक्ष्य है। इस योजना में किसी प्रकार की लापरवही करती है तो उनके पर सख्त कार्रवाही की जाएगी।