हरतालिका तीज को लेकर शिव मंदिर में पूजा अर्चना करती सुहागिन महिलाएं*

*
दैनिक समाज जागरण
——————
ब्यूरो/ उमाकांत साह
———————-
महिलाओं द्वारा हरतालिका तीज का पर्व मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व के मौके पर चांदन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र अवस्थित शिव मंदिर में सुहागिन महिलाएं पूजा अर्चना में लगी रहीं। वहीं भैरोगंज बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर पर व्रत रखने वाली बाजार के दर्जनों महिलाओं द्वारा भगवान का पूजन अर्चना किया। सभी महिलाएं अपने अपने थाली में प्रसाद के रूप में फल मिठाई नारियल आदि पूजन सामग्री लेकर पहुंची और तेरा तक पूजा अर्चना किए। बता दें कि शिव मंदिर में पूजा का विशेष महत्व होता है। यही कारण है कि यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचती है। मान्यता है कि इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य एवं युवतियों ने अच्छे वर की कामना के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखकर शिव पार्वती का पूजन कर कथा श्रवण करती है। जहां महिलाएं मंदिर में बालू से बने शिवलिंग की पूजा अखंड सौभाग्य के लिए पुजन करतीं हैं।
बता दें कि इस बार हरतालिका तीज हस्त नक्षत्र शुभ योग कन्या राशि के चंद्रमा की साक्षी में आई है। यह पर्व भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हारतालिका तीज का व्रत मनाने की परंपरा है। इस व्रत में सुहागिन महिलाएं सोलह सिंगार कर नए नए कपड़े पहन दुल्हन की तरह सज कर शिव पार्वती को एक चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगा जल मिलाकर शिवलिंग रिद्धि सिद्धि सहित गणेश पार्वती की आकृति बनाई जाती है जहां सुहागिन महिलाएं उनका पूजन करती है। हरतालिका तीज का मान्यता है कि इस दिन भगवती पार्वती 100 वर्षों की तपस्या साधना के बाद भगवान शिव से मिली थीं। जिसे लेकर इस दिन मां पार्वती की पूजा की जाती हैं महिलाएं निर्जला उपवास रखकर व्रत करती है यह व्रत पति की दीर्घायु के लिए रखा जाता है ।