आय आधारित राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा में हरहुआ के छात्रों ने परचम लहराया

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के घोषित परिणामों में हरहुआ ब्लाक क्षेत्र के छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
हरहुआ के बेबी पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमदत्तपुर, नितिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुआरी कला, सादल पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुर्दहा, सावन कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय औसानपुर एवं असेनी कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक्का अच्छा अंक अर्जित कर जिले में स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त इस परीक्षा में सफल छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह ₹1000 यानी वार्षिक ₹12,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिससे चार वर्षों में कुल ₹48,000की आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।
खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने परीक्षा में चयनित सभी छात्रों को बधाई देते हुए मेहनत जारी रखने की प्रेरणा दी और भविष्य में भी सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया।

Leave a Reply