समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी: पंचकोसी मार्ग के किनारे स्थित बरेमा गांव की विजय दशमी का मेला शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ।बताते चले नव दिन तक चले राम लीला के बाद आज भगवान राम ने अहंकारी रावण का अंत कर मां सीता को लंका से वापस लाए।दशानन के आतंक के अंत के खुशी मनाने की परंपरा चली आ रही हैं।आज मेले जहा महिलाओं ने घर हेतु सामग्री की खरीद दारी किया तो बच्चो ने झूले का आनंद लिया।समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया इस वर्ष भी रावण के पुतले का दहन नही किया।मेला परिसर में मां दुर्गा और काली की झांकी निकाली गई।
सुरक्षा व्यवस्था में जंसा थाना और रामेश्वर चौकी की पुलिस टीम लगी रही।
