समाज जागरण,अनिल कुमार मिश्र , ब्यूरोचीफ, बिहार झारखंड प्रदेश।
औरंगाबाद (बिहार ) 07 अक्टूबर 2023:- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले का नबीनगर पुलिस इंस्पेक्टर का कोई थाना ऐसा नहीं है, जहां लुटेरे वर्ग की और से पीड़ितों एवं समाजसेवियों के ऊपर जुल्म नहीं ढ़ाहेजाते हैं नबीनगर पुलिस अंचल के पुलिस पदाधिकारी अपराध कर्मियों के और से पीड़ितों व समाज सेवियों के उपर जुल्म को ढ़ाहना अपना पुनीत कर्तव्य समझते है और अत्याचारियों की ओर पीड़ितों व समाज सेवियों पर दमन की चक्र चलाते है। जिसकी एक कड़ी मोटरसाइकिल के उपर हाथों में हथियार लेकर निशाना लगाते हुए युवक का वायरल तस्वीर है। मोटरसाइकिल के उपर हाथों में हथियार लेकर निशाना लगाते हुए युवक का वायरल तस्वीर पर समाज जागरण द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में पुलिस इंस्पेक्टर नवीनगर का कहना है की वायरल खबर को मैं देख रहा हूं। मैं थाना अध्यक्ष को जांच करने के लिए बोल दिया है ,यहां पर किसी तरह का कोई आतंक नहीं है। फोन पर विशेष कुछ कहा नहीं जा सकता है ।
अब सवाल उठता है कि अनेको कांड़ का कोई भी ब्यक्ति अभियुक्त हैं तो पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं करती है।
ऑन द रिकॉर्ड, जनता की शिकायत एवं सर्वेक्षण तथा पुलिस का प्रतिक्रिया बताते हैं की औरंगाबाद पुलिस अत्याचारियों की ओर से दमन की कार्रवाई पीड़ितों एवं जनहित में आवाज उठाने वालों पर करती है । क्या बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में कमजोर लोगों पर जुल्म ढ़ाहने के लिए औरंगाबाद जिले में पुलिस की पदस्थापना हुई है! यह अहम सवाल अपने आप में जाॅच का विषय हैं।