*भीलवाड़ा के बिजोलिया तहसील के गांव बानियो का तालाब में हुआ आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन*


कमल सिंह लोधा दैनिक समाज जागरण

भीलवाड़ा – गुरुवार 11/05/2023 को भीलवाड़ा जिले की तहसील बिजोलिया के ग्राम बानियो का तालाब में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का एलईडी के माध्यम से आध्यात्मिक सत्संग चलाया गया।
सेवादार रामस्वरूपदास‌ व माया दासी ने बताया कि सत्संग के दौरान आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण लोगों ने सत्संग का लाभ उठाया। सत्संग में शांति व अनुशासन देखने को मिला।
सत्संग में गीता, वेद ,कबीर सागर आदि के द्वारा शास्त्र अनुकूलित सत्संग का प्रवचन हुआ जिसमें
बताया गया कि सृष्टि के आदि परमात्मा कौन है, हमें जन्म देने व मारने में किस प्रभु का स्वार्थ है,
सभी आत्माएं पूर्ण परमात्मा ने कैसे उत्पन्न की, इन सभी आध्यात्मिक प्रश्नों के जवाब संत रामपाल जी महाराज जी ने शास्त्र अनुकूलित प्रमाणित जवाब दिए।
संत रामपाल जी महाराज जी ने अपने प्रवचन के द्वारा बताया कि हम जिस लोक में रह रहे हैं वह पूर्ण परमात्मा का लोक नहीं है यह क्षर पुरुष (काल )का लोक है। यहां सभी आत्माएं फंसी हुई है ,पूर्ण परमात्मा कबीर जी समय-समय पर स्वयं व अपने सच्चे प्रतिनिधि भेजते हैं पृथ्वी में उनके द्वारा दी गई भक्ति से प्रत्येक मनुष्य अपने निज लोक सतलोक को पहुंच जाते हैं ,जहां पर पूर्ण परमात्मा व सर्व सुखदाई स्थान है। संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज वर्तमान में तत्वदर्शी संत है ,जिसका प्रमाण गीताजी अध्याय नंबर 4 के श्लोक नंबर 34 में दिया गया है। पूर्ण परमात्मा कौन है? इसका भी प्रमाण गीताजी अध्याय नंबर 15 के श्लोक नंबर 17 में दिया गया है। अनुयायियों ने बताया कि सच्ची भक्ति वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी के पास है ,सभी मनुष्य इस सत भक्ति को अपनाएं और अपना मनुष्य जीवन का कल्याण करवाएं