हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब है भाई भाई,HIND ITI के संचालक डॉ० मोहम्मद ताहिर हुसैन के द्वारा राम भक्तो के लगाए शिविर

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, संवाददाता झारखंड

जमशेदपुर (झारखंड) 18 अप्रैल 2024:– 18 अप्रैल रामनवमी के शुभ अवसर पर बड़ी धूम-धाम से राम लला का शोभायात्रा निकाला गया, जिसमे HIND ITI के संचालक डॉ० मोहम्मद ताहिर हुसैन तथा उनके सभी छात्र एवं प्रबंधक कार्यकर्ता के द्वारा शर्बत,चना और गुड़ का वितरण किया गया। तथा फूल माला से स्वागत किया गया।
जमशेदपुर जवाहर नगर रोड न.-17 में HIND ITI के द्वारा एक मिसाल कायम किया गया ।
पूरे जमशेदपुर में चर्चा का पात्र बने।