समाज जागरण
मानपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले की मानपुर तहसील के ग्राम और पोस्ट पड़वार में रेत चोरों द्वारा रेत कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं गाली गलौज एवं गाड़ियों को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है। कंपनी के कर्मचारी का आरोप है कि गांव के कुछ अपराधी किस्म के लोग अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं। जब बाबा महाकाल कंपनी के लोगों ने इसका विरोध किया तो रेत चोरों के समूह ने कंपनी के कर्मचारी पर मिलकर हमला कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पड़वार, जो अमरपुर चौकी के अंतर्गत आता है, में इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस पूरी घटना के पीछे चर्चित रेत चोरों का नाम आ रहा है, जो कथित तौर पर अवैध रेत का उत्खनन कई वर्षों से कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ पहले से भी मामला पंजीबद्ध है। बताया जाता है कि जितेन्द्र गुर्जर पिता उम्मेद सिंह गुर्जर निवासी गोरमी थाना गोरमी जिला भिण्ड (म.प्र.) का निवासी है जो कि वर्तमान समय पर बरही में रहता हूँ तथा बाबा महाकाल रेत कम्पनी में फ्लाईंग स्काट में काम करता है। बीते 08.01.2025 को करीब 03.30 बजे दिन अपने साथी कृष्णा गुर्जर, सतीष तोमर, दीपू सिंह चौहान एव दिलीप तिवारी उर्फ पण्डा, विष्णु कोल, मनीष दुबे के साथ ग्राम सलैया रेत खदान से ग्राम पडवार की ओर एम.पी. 07 सी.ई. 5382 बोलेरो वाहन में जा रहे थे तो ग्राम पडवार धान खरीदी केन्द के पास विनय सिहं उर्फ बेटू, भीम जायसवाल निवासी ग्राम सुखदास, भूरा जायसवाल निवासी पडवार, सुनील जायसवाल निवासी ग्राम बचहा एवं अन्य द्वारा गाड़ी को रोका गया व सभी लोग बोलने लगे की हम यहां के दबंग लोग है । तुम लोग हमे फ्री में रेता ले जाने दिया करो तो हम लोगों ने कहा की कम्पनी का ठेका है हम फ्री में रेत नहीं ले जाने देगें। इसी बात पर उक्त चारों लोग गुर्जर एव कंपनी के कर्मचारी को अस्लील व बुरी- बुरी गालिया देने लगे तथा बोले हमारी बात नही माने तो तुम सब को जान से मारकर गाड देगें। घटना के समय मौजूद भूरा जायसवाल के द्वारा कंपनी के गाडी पर सामने से पत्थर मारा तो सामने का कांच टूट गया। जब कंपनी के कर्मचारियों ने गाली गलौज करने से मना किये तो जितेंद्र गुर्जर एव विष्णु कोल को मारपीट करने लगे तथा भीम जायसावल वही पहा पत्थर उठा कर जितेंद्र गुर्जर के सिर में मारा तो खून बहने लगा। तब साथी दिलीप तिवारी दीपू सिहं ने जितेंद्र गुर्जर को बचाया और गाड़ी में बैठाया तब तक उक्त लोग साथ के अन्य बोलेरो क्रमाक एमपी-19-जेड जी-6309 में पीछे से पत्थर मारे तो पीछे का काँच फूट गया तब हम लोग किसी तरह अपनी जान बचा कर गाड़ी में बैठ कर चौकी अमरपुर की ओर आने लगे तो उक्त लोगों के ओर से 10-15 अन्य लोग भी गाली देते हुए हमारा पीछा मारपीट करने के लिए कर रहे थे। मारपीट से मेरे सिर में दाहिने पैर का पिंडली में चोट लगी है तथा सीने एंब बाये हाथ में दर्द हो रहा है तथा विष्णु कोल के सीने एव बायें हाथ में दर्द है। जितेंद्र गुर्जर ने घटना की सूचना अपने कम्पनी के अन्य अधिकारियों को भी फोन से दी है। बताया जाता है कि दोनों गाडियो में करीब 25-30 हजार रूपये की क्षति हुई है। उक्त घटना की रिपोर्ट पीड़ित पक्ष ने अमरपुर चौकी में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 119(1), 324 (4), 126 (2), 296, 351(3) 3(5) बी. एन. एस. का पाये जाने से कायम किया। जिनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है उनमें विनय सिंह ,भीम जयसवाल भीम जयसवाल सुखदास अमरपुर मानपुर इन्दवार, उमरिया,भूरा जयसवालग्राम पढ़वार चौकी अमरपुर, मानपुर, इन्ट्वार, उमरिया,सुनील जयसवाल ग्राम बचहा चौकी एवं अन्य के नाम शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार भीम जायसवाल ,सुनील जायसवाल, उमेश जायसवाल, भरा जायसवाल, विनय सिंह उर्फ बेटू के खिलाफ पहले भी मामले पंजीबद्ध हो चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि इन सभी का सरगना शिव जायसवाल हमेशा ही सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करवाता है और ब्लैकमेल करता है।