
दैनिक समाज जागरण संभल । संभल में अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक अस्पताल संचालक ने सील्ड अस्पताल की सील तोड़कर उसे दोबारा खोल लिया.नोडल अधिकारी ने अस्पताल को दोबारा सील किया है पूरा मामला कस्बा चंदौसी का है जहां नोडल आफिसर डा. मनोज कुमार ने 6 अवैध अस्पताल विगत दिनों सील किए थे ।सामान्य निरीक्षण में जीत अस्पताल को संचालक ने सील तोड़कर दोबारा खोल लिया जिसके बाद नोडल आफिसर ने पुलिस को ले जाकर अस्पताल को दोबारा सील किया है उन्होंने कहा कि इस मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी
आपको बता दें कि डीएम ने अवैध अस्पताल और झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर गैंगस्टर जैसे केस दर्ज करने का हैल्थ महकमे को निर्देश दिया है मगर सील की कार्रवाई के बाबजूद झोलाछाप डाक्टर सील तोड़कर शासकीय कार्रवाई को चुनौती दे रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण चंदौसी से सामने आया है.