तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा का शपथ ग्रहण समारोह
समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । तहसील बार एसोसिएशन पिण्डरा का वार्षिक चुनाव के बाद शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उ0प्र0 बार कॉउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहाकि वकीलों की कोई जाति व सम्प्रदाय नही होता। बल्कि काली कोट उनकी पहचान होती है। काली कोट ही हमे न्याय और सम्मान दिलाने का काम करती है। हमे एक रहकर वकीलों के हितों के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। इसके लिए हम सैदव खड़े रहेंगे।
उन्होंने इस दौरान पिंडरा बार को 70 हजार रुपए के लाइब्रेरी के लिए किताब उपलब्ध कराने की घोषणा की। वही विशिष्ट अतिथि व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने तहसील परिसर में इंटर लॉकिंग और टिन शेड लगवाने की घोषणा की। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पूर्व बार अध्यक्ष पिंडरा कमला प्रसाद मिश्रा, स्वागत बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल तथा संचालन जवाहरलाल वर्मा व अश्वनी मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने किया
इस दौरान ग्रामीण न्यायालय के जज सत्यम सिंघल, एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह, तहसीलदार विकास पांडेय, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह, सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल, बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी, सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दुबे, महामन्त्री राजेश गुप्ता, राजातालाब बार अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, शासकीय अधिवक्ता अशोक वर्मा, पूर्व पिंडरा बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रितराज माथुर, श्रीप्रकाश मिश्रा, सतीश पांडेय समेत अनेक अधिवक्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
निम्न पदाधिकारियों ने लिया पद व गोपनीयता की शपथ
पिंडरा।
अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जावेद खा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष छोटेलाल, अमर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष-सन्तोष कुमार सिंह, स0 सचिव प्रशासन आशुतोष कुमार सिंह, पुस्तकालय सचिव श्यामसुंदर पटेल, ऑडिटर दिनेश यादव, प्रबंध समिति के सदस्य जवाहरलाल वर्मा, श्याम मोहन उपाध्याय, दुर्गेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अंकित मिश्रा, श्रीनाथ गोंड़, पंधारी यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।