समाज जागरण
उमरिया
मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम खिचकीड़ी स्थित सोन नदी घाट पर शनिवार को मिली अज्ञात युवक के लाश की शिनाख्ती होने की खबर है,बताया जाता है कि युवक ग्राम मसीरा जिला शहडोल का रहने वाला था,इसकी पहचान शिवानन्द पिता बिंदा कोल उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई है। आपको बता दे युवक का शव इसी माह शनिवार 03 मई को खिचकीड़ी स्थित चतुर्भुज मंदिर के पीछे मिली थी।इस जघन्य वारदात में अज्ञात आरोपियों ने युवक का गला धारदार हथियार से निर्ममता से काट दिया था,इसके अलावा शरीर मे भी कई जगह गहरे जख्म मिले थे।शव मिलने के बाद से ही पुलिस मृतक के शिनाख्ती में जुटी थी,सीमावर्त्ती जिलों में भी इसकी पहचान को लेकर हर सम्भव प्रयास किये जा रहे थे।घटना के बाद से ही कई दिनों तक शव को सुरक्षित मानपुर अस्पताल में रखा भी गया था,परन्तु युवक की शिनाख्ती के हर सम्भव प्रयास विफल होने की वजह से मंगलवार को पुलिस ने शव को दफना दिया था।युवक की शिनाख्ती के बाद अब हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में मानपुर पुलिस जुट गई है,खबर यह भी है कि गांव के कुछ लोगों से इस सम्बंध में पूछताछ भी की जा रही है।आपको बता दे सोन नदी के दूसरी ओर ग्राम मसीरा है,जो शहडोल जिले का क्षेत्र है।मृतक यही का बताया जा रहा है।ऐसे में किन परिस्थितियों में युवक की हत्या सोन नदी के दूसरी ओर यानी उमरिया जिले की सीमा में आकर की गई है,ये बड़ा सवाल है।इस मामले में यह भी सम्भव है कि युवक की हत्या अन्यत्र कर शव को घटना स्थल पर डंप किया गया है।पुलिस इस एंगल से भी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।