आईटीआई अलीगंज लखनऊ के शिशिक्षु मेले में 10 अभ्यार्थियों का हुआ चयन



आईटीआई अलीगंज लखनऊ के शिशिक्षु मेले में 10 अभ्यार्थियों का हुआ चयन

04 जून 2022 लखनऊ।

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ के द्वारा विभिन्न व्यवसायों से आईटीआई उत्तीर्ण, कर चुके प्रशिक्षार्थियों के लिए जे.बी.एम. प्रा.लि. फरीदाबाद ने प्रतिभाग किया। शिशिक्षु मेले का उद्घाटन  आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।
 एम0ए0 खांन ट्रेनिंग काउसलिंग एवं प्लेसमेन्ट आफिसर के द्वारा बताया गया कि शिशिक्षु मेले में लगभग 80 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें कंपनी द्वारा सात्क्षात्कार के उपरान्त 10 अभ्यार्थियों का चयन  किया गया। चयनित प्रशिक्षार्थियों को  एम0ए0 खांन ने शुभकामनाये दी। 
शिशिक्षु मेले को सफल बनाने के लिए  एस0 पी0 निगम, कार्यदेशक,  दीपाली सिंह (राइट वाॅक फाॅउडेशन), दीपक कनौजिया, हरीओम विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार,  राम कुमार एवं  अजय कुमार शिशिक्षुओं का विशेष योगदान रहा।