संवाददाता आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आईलाज ) के उत्तर प्रदेश सहसंयोजक प्रभु सिंह एडवोकेट ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व अधिवक्ता संशोधन बील निरस्त करने साथ ही बाराबंकी में वकीलों पर एफआईआर रद्द करने संदर्भित मांग विज्ञप्ति जारी कर किया है। उक्त मांग को लेकर दिनांक 21 मार्च 2025 को राज्य के बार काउंसिल चेंबर में तथा बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रत्येक राज्य के विधि मंत्री को ज्ञापन / पत्र लिखने संदर्भित व राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आईलाज के जूम मीटिंग में निर्णय लिया गया।