गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवर लोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है।

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

सभी पुलिस पदाधिकारीयों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम मेंः.


01 दिनांक 01.03.2023 को इमामगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु इमामगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस सूचना पर अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान स्टोन लदा हुआ 01 हाइवा को बरामद किया गया। इस संबंध में इमामगंज थाना कांड सख्या 50/23 दिनांक 01.03.2023 धारा.379/411/भा0द0वि0, 56 बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाइ की जा रहा है।