संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार
सभी पुलिस पदाधिकारीयों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम मेंः.
01 दिनांक 01.03.2023 को इमामगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु इमामगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस सूचना पर अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान स्टोन लदा हुआ 01 हाइवा को बरामद किया गया। इस संबंध में इमामगंज थाना कांड सख्या 50/23 दिनांक 01.03.2023 धारा.379/411/भा0द0वि0, 56 बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाइ की जा रहा है।
- SocialConnect: व्यवसाय और सहयोग के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने का एक मंच
by samaj
आज के दौर में, जब सहयोग विकास की कुंजी है, #SocialConnect एक ऐसा मंच है जो महिलाओं को एकजुट होकर जुड़ने और आगे बढ़ने का मौका देता है। इस समूह की स्थापना तीन गतिशील महिलाओं—मीनाक्षी नरूला, टीना सिंह, और पारिधि सिंह—ने की, जिनका उद्देश्य महिलाओं को व्यवसाय, कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों के लिए एक साथ…
- प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया पशुपालकों को जागरुक, 1962 के बारे मे दी गई जानकारी
by samaj
समाज जागरण डेस्क सीतामढ़ी ।। सीतामढ़ी के खड़का पंचायत स्थित ग्राम हरिनगर मे पशु चिकित्सा वाहन के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई। भारत सरकार के पशुपालन मंत्रालय के द्वारा विशेष मोबाइल वैन एवं डायल 1962 के बारे मे विशेष जानकारी दी गई। हृरिनगर के वार्ड संख्या तीन के पशुपालक अवधेश ठाकुर एवं शिवचन्द्र झा…
- एम एच एम कॉलेज सोनबरसा राज में संविधान के मैथिली अनुवाद में योगदान के लिए डॉ. सतीश कुमार दास का सम्मान
by samaj
सोनबरसा राज । महराजा हरिबल्लभ मेमोरियल कॉलेज, सोनबरसा राज में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य डॉ. उपेंद्र पंडित ने डॉ. सतीश कुमार दास को भारतीय संविधान के मैथिली अनुवाद में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। डॉ. सतीश कुमार दास, जो कि अंग्रेजी विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं, ने इस…
- आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एम्स भोपाल को किया सम्मानित .
by samaj
दैनिक समाज जागरणभोपाल।एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में, संस्थान को अपनी उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत एनएचए ने देशभर में 100 मॉडल स्वास्थ्य संस्थानों की पहचान की है, जिसमें एम्स भोपाल को शीर्ष तीन स्वास्थ्य…
- जंसा थानाध्यक्ष के वाहन से टकराया बाइक सवार,हुआ घायल
by samaj
समाज जागरण रंजीतरामेश्वर (वाराणसी)आज थाना अध्यक्ष जंसा दुर्गा सिंह अपने सरकारी वाहन से क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान रामेश्वर की तरफ से जंसा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे बरेमा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि बरेमा गांव के ही रहने वाला राजकुमार अपने बाइक से घर की ओर…
Like this:
Like Loading...