दो माह के भीतर 8 हमलों मे 4,5 महिला ,पुरुष,बालक बालिका शहीद

अजमल हसन दैनिक समाज जागरण अफजलगढ़।ब्लाक क्षेत्र अफजलगढ़ पूरी तरह गुलदारों की जद में है। यहाँ गुलदार कब किसे कहां मार दे इसका किसी को।कोई भान नही है। 2 माह से लगातार हो रहे हमलों के दौरान गुलदार के हमले से बुधवार को एक।महिला मारी गई वही ब्रहस्पतिवार को एक बालक और मारा गया।किन्तु वन विभाग को इंसान नही जंगली जानवर की चिंता है।।मात्र दो माह के भीतर 8 हमलों मे 4,5 महिला ,पुरुष,बालक बालिका शहीद हो गए। पालतु व आवारा पशुओं की कोई गिनती नही।मगर एक भी गुलदार को वन विभाग पकड़ने में कामयाब नही हुआ।उच्चाधिकारी मौन बैठे हैं। किसी के घर का चिराग गुल हो या वंश समाप्त इन लोगो को कोई सरोकार नही।
हमले की सूचना या गुलदार के दिखाई देने पर विभाग के लोग या तो पहुँचते ही नही या घण्टो बाद एक आध को।कर्मी पहुच खाना पूर्ति कर इतिश्री कर देता है।जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भयंकर रोष है। गुलदारों के हमलों पर अंकुश न लगाएं जाने से ग्रामीणों का गुस्सा कभी भी फुट सकता है।