पटना के नौबतपुर में दिनदहाड़े युवक को मारी दो गोलियां, हालत गंभीर

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ ज़िले के नौबतपुर प्रखण्ड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। घायल युवक की पहचान आरोपुर निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवेक को दो गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे आनन-फानन में परिजनों द्वारा पटना एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है, और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार और नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। जांच के दौरान पुलिस को मौके से दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं, जिससे यह साफ होता है कि हमलावरों ने बेहद नजदीक से फायरिंग की है। हालांकि, अभी तक इस हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। क्षेत्रीय स्तर पर आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी या किसी अन्य कारण को लेकर यह हमला हुआ है इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

Leave a Reply