वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
कोचाधामन:मवेशी व्यवसाई हत्याकांड मामले में दो युवकों को किया गया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी।18 मार्च को रात्रि 9 बजे कोचाधामन थाना को सूचना मिली कि जसपाल उर्फ शेररी नाम के व्यक्ति का झॉगीदिग्धी पक्की सड़क कलभर्ट के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा गला रेत कर हत्या कर दिया गया था। कोचाधामन थाना द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया गया।
मृतक की पत्नी सरीता देवी के आवेदन पर कोचाधामन थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान प्रारंभ किया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।
गठित टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन / तकनीकी साक्ष्य संकलन / बायोलॉजिकल साक्ष्य संकलन एवं अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त हत्याकांड में मृतक के जीजा मोहन कुमार दास साकिन बिशनपुर जिला-किशनगंज का मृतक की गर्भवती पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के कारण एवं मृतक के खस्सी बकरी का व्यापार अपने नाम करने को लेकर जसपाल उर्फ शेररी का गला रेत कर हत्या कर दिया। सन्नी कुमार दास साकिन झांगीदिघी थाना-कोचाधामन के साथ मिलकर हत्या कर दिया गया था। चिन्हित दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु उनके घरों में छापामारी की गई, छापामारी के कम में अभियुक्त मोहन कुमार दास साकिन बिशनपुर। दूसरा सन्नी कुमार दास साकिन झांगीदिघी थाना-कोचाधामन, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि घटना करने से पहले मृतक जसपाल उर्फ शेररी को शराब पिलाया तथा शराब के पीने के बाद झॉगीदिग्धी पक्की सड़क कलभर्ट के पास ले जाकर धारधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। दोनों अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया।
हत्याकांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है तथा पकड़ाए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है। कांड का अनुसंधान जारी है।