नबीनगर बीआरसी परिसर मे रसोइया संघ की बैठक मे पदाधिकारियो पर गंभीर आरोप की गई नारेबाजी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 27 अगस्त 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखण्ड के बीआरसी परिसर मे आज प्रखंड के रसोइया संघ की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार चंद्रवंशी ने किया जबकि संचालन सचिव रसोइया लीला देवी द्वारा किया गया। आज की बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजू कुमार राणा ने बताया कि रसोइया से इतना काम लिया जाता है जबकी मात्र 1650 रु प्रति माह मानदेय मिलता है जो दैनिक मजदूरी से काफी कम है राजू कुमार ने बताया कि रसोइयों को कम से कम 12 हजार मानदेय मिलना चाहिए।राजू कुमार ने बताया कि कि रसोइया संघ के तरफ से मानदेय बढ़ाने एवम अन्य सुविधाओं के लिए उच्च न्यायालय मे याचिका भी दायर किया गया है।वही मौके पर रसोइया संघ के सचिव लीला देवी,नीरा देवी सविता देवी एवम अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि रसोइया को चार माह से मानदेय नहीं मिला है ।रसोइया के परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति हो गई है। रसोइया संघ के सचिव लीला देवी सविता देवी सहित अन्य रसोइया ने मध्याह्न भोजन के बीआरपी जुबैरिया मैडम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा कभी भी बिद्यालयो की जांच नहीं किया जाता और न ही इनकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक प्रेषित किया जाता है। गम्भीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा गया कि रसोइया द्वारा जबरन विद्यालय का शौचालय साफ करवाया जाता है। शिकायत करने पर अधिकारी ध्यान नहीं देते है।
आज की बैठक मे रसोइया मे काफी गुस्सा देखा गया।रसोइयों ने सरकारी उपेक्षा को लेकर प्रधान मंत्री,मुख्यमंत्री और मध्याह्न भोजन के बीआरपी जुबैरिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया और होश मे आओ के नारे भी लगाए गए। बैठक मे मद्याह्न भोजन प्रभारी जुबैरिया के प्रति सभी रसोइया मे नाराजगी देखी गई ।रसोइयों की प्रमुख मागों मे बकाया भुगतान अविलंब किया जाय,मानदेय काम से काम 18000 रु किया जाए,सभी रसोइयों का बीमा कराया जाय विद्यालयों मे मध्याह्न भोजन चालू कराया जाय,एनजीओ द्वारा मध्याह्न भोजन को बंद किया जायl। बैठक मे उच्चाधिकारियों को जल्द ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
बैठक मे सविता देवी,अनिता देवी,प्रभावती देवी,शकुंतला देवी,रीना देवी, निर्मला देवी,सुषमा देवी, लालो देवी, बिन्दा देवी रीता देवी सहित दूर दूर पंचायतों से आए 500 से अधिक रसोइया शामिल रही।