आधा दर्जन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब किया मनोरंजन
समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आवाज और ठुमके पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। श्रोताओं को एक एक फरमाइशी गाने सुनाकर लोगों को गदगद कर दिया।
दोपहर बाद मंच पर चढ़ते ही भोजपुरिया अंदाज में सबका अभिवादन किया। उसके बाद एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुति कर पूरा माहौल रंगीन मय कर दिया। युवाओं से लेकर बूढ़े तक उनके गानों पर झूमते नजर आए। पवन के गाने तू हीरा हऊ अउर हम पान हइ तथा तू गाल पर जब लिपिस्टिक तब जिला हिलला पर पूरा माहौल रँगीनमय हो गया। उसके बाद शिल्पा राज के साथ भी ठुमके लगाए और अभी तय उमर पढ़य वाला हव पर युवतियां भी खूब ठुमके लगाए। दोनों के मंच पर जब तक रहे माहौल बनाये रखा।
इसके पूर्व फ़िल्म अभिनेता पवन सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, प्रभात सिंह मिंटू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद विधायक डॉ अवधेश सिंह के 70वे जन्मदिन पर 70 किलो का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
इस दौरान गायक पवन सिंह ने महोत्सव की सराहना करते हुए कहाकि इस तरह के मंच मिलने से भोजपुरी का उत्थान होगा। इस दौरान मेयर अशोक तिवारी, डॉ राकेश सिंह, अदित्यनारायन दुबे, सुरेंद्र सिंह, बबलू मिश्रा, पवन सिंह, प्रवीण तिवारी, रजनीकांत राय, अभिषेक राजपूत, मनीष चौबे, गुलाम मोहम्मद, समेत लोग रहे।