अपराध के बढ़ते कम को देखते हुए थाना प्रभारी के द्वारा रॉयल पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को दी गई समझाइश

समाज जागरण
सीधी

रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में थाना प्रभारी के द्वारा बढ़ते अपराध को देखते हुए छात्र-छात्राओं के बीच दी गई समझाइश जिसमें थाना प्रभारी अतर सिंह ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल के फ्राड के संबंध में बतलाया कि अगर कोई रिश्तेदार बताता है या कुछ और साथ ही अगर मोबाइल में कोई लिंक भेजी जाती है उसे बिना समझे उसे टच ना करें ऐसे कई तमाम फ्लाड इस समय चल रहे हैं उन सब से बचने की जरूरत है साथ ही बतलाया कि अगर कोई मोबाइल में ओटीपी आता है उस ओ टी पी पर किसी से साझा ना करें साथ ही ऐसी बात अपने घर के गार्जियन को तुरंत बताएं साथ ही नजदीकी थाना पर तुरंत संपर्क कर इसकी जानकारी दे कुछ फ्लाड ऐसे हो रहे हैं की कोई पुलिस वाला बनकर फोन करें या बैंक का अधिकारी बनकर फोन करें ऐसे कई तमाम प्लांड फोन में आ रहे हैं उन सब से बचने की जरूरत है फोन में अगर ऐसी कोई बात आती है तो अपने घर के गार्जियन से तुरंत साझा करें इस कार्यक्रम में चुरहट थाना प्रभारी अतर सिंह महिला एएसआई साथ ही चुरहट का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ज्ञात रहे यह कार्यक्रम रॉयल पब्लिक स्कूल मैं था जिस पर स्कूल के डायरेक्टर राजेश गुप्ता साथ ही स्कूल का संपूर्ण स्टाफ साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम मे मीडिया के तरफ से अम्बुज तिवारी व मानिक लाल गुप्ता की उपस्थिति रही

Leave a Reply