शहीद तिलका मांझी ट्रॉफी 2024 की दो दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का शुभारंभ।।

आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभुम कोलाबीरा के तत्वावधान में शहीद तिलका मांझी ट्रॉफी 2024 की दो दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का शुभारंभ

दैनिक समाज जागरण ,दयाल लायक ,ब्यूरो चीफ सरायकेला (झारखंड )3 फरवरी 2024

सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा खेल मैदान में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभुम कोलाबीरा के तत्वावधान में शहीद तिलका मांझी ट्रॉफी 2024 की दो दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का आगाज हुआ। दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार ने तिरंगा बैलून उड़ा कर किया। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरायकेला की बच्चियों के बैंड के साथ प्लस टू उच्च विद्यालय कोलाबीरा नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। जो काफी सराहनीय रहा और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

मुख्य अतिथि लक्ष्मी सरदार, प्रतियोगिता आयोजन के मुख्य संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन, मोहम्मद करीम, एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवनंदन किस्कु, सचिन सिकंदर मांझी, संयोजक रविंद्र मंडल व सुशेन मार्डी समेत संगठन के कई सदस्य एवं पदाधिकारी ने शहीद तिलका मांझी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए मैदान में तिरंगा बैलून प्रतियोगिता खेल का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लक्ष्मी सरदार ने खिलाड़ी एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोलेबिरा जैसे छोटे जगह पर इतने बड़े खेल प्रतियोगिता के आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यहां की लोगों में जज्बा और खेल की प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। कोलेबिरा मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों को अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति के मुख्य संयोजक मो अख्तर हुसैन बताया कि प्रति वर्ष की भांति नव वर्ष के मौके पर इस वर्ष भी तीन एवं चार फरवरी को दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता महासमर का आयोजन किया गया जिसमें इस बार विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5 लाख एक रुपए तथा उपविजेता टीम को 3 लाख 50 हजार 1 रुपए दिए जाएंगे।

सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम को तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 150001 रुपए प्रति टीम को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड के अलावे बंगाल एवं उड़ीसा की टीम भाग ले रही है जिसमें बेहतर से बेहतर खिलाड़ी अपना खेल प्रदर्शन का प्रदर्शन करेंगे। शहीद तिलका माझी ट्रॉफी 2024 में कुल16 टीम भाग ले रही है। प्रथम दिन शनिवार को 8 टीमों के बीच प्रतियोगिता का खेल हुआ जिसमें अरमान स्पोर्टिंग चांदनी चौक को 3 गोल से पराजित कर के मार्ट करीमनगर मुड़िया फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को प्रतियोगिता का पहला खेल के मार्ट करीमनगर मुड़िया और बोका जूनियर टेल्को के बीच हुआ जिसमें के मार्ट ने मैच जीता। दूसरा खेल आजाद स्पोर्टिंग ओडीशा और डीकेएमसी वालीडी के बीच हुआ जिसमें डीकेएमसी वालीडी ने मैच जीता। तीसरा खेल अरमान स्पोर्टिंग चांदनी चौक और राजू एंड ब्रदर्स आदित्यपुर के बीच हुआ जिसमें अरमान स्पोर्टिंग ने मैच जीता चौथा मैच आजाद क्लब साल्डी और आर स्पोर्टिंग राउरकेला के बीच हुआ जिसमें आर स्पोर्टिंग ने मैच जीता। विजेता टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल का मैच हुआ। इसके बाद सेमी फाइनल का खेल के मार्ट करीमनगर मुड़िया और अरमान स्पोर्टिंग चांदनी चौक के बीच खेला गया जिसमें के मार्ट करीमनगर ने मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया। खेल के दौरान झामुमो के बाबर खान, कांग्रेस के छोटराय किस्कु, भाजपा के विमल कुमार समेत विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, स्थानीय एवं दूर दराज के समाजसेवी व बुद्धिजीवी समीर हजारों हजार की संख्या में दर्शक उपस्थित थे और मैदान के चारों ओर खचाखच भीड़ उमर रही थी। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था थी।