मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बढ़ा बीमारियों का खतरा

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार)इन दिनों नगर पंचायत क्षेत्र नबीनगर सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य इलाकों में मौसम बदलने के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ने लगा है और लोग परेशान होने लगे हैं। रात तो रात दिन मे भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।वही दिन में दुकानदारों को मच्छर भगाने के लिए क्वाइल ,अगरबत्ती और अन्य केमिकल का सहारा लेना पड़ता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है।शाम होते ही मच्छरों का आतंक फैलना शुरू हो जा रहा है जिस कारण बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। वहीं रात मे लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं।इससे लोग काफी परेशान हैं। यह प्रकोप निगत कई दिनों से जारी है। इस गंभीर समस्या पर नगर पंचायत और न ही प्रखंड प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से लोग और भी चिंतित हो रहे हैं। वहीं संध्या होते ही लोगों का किसी स्थान पर बैठना मुश्किल हो जाता है। वही क्षेत्र के निवासियों ने नगर पंचायत और प्रखण्ड प्रशासन से डी डी टी पाउडर का छिड़काव या मच्छरों से निपटने का अन्य उपाय करने की मांग किया है।